आगंतुक गणना

4519280

देखिये पेज आगंतुकों

Training of farmers at ICAR-CISH, Lucknow under e-Choupal programme

ई-चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में किसानों का प्रशिक्षण

आईटीसी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित ई-चौपाल किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 24-25 जनवरी, 2020 के दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंदौली और गाजीपुर जिले के 21 किसानों का दल आया था। भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन ने अमरूद की आशाजनक किस्मों के बारे में जानकारी दी। किसानों को अमरूद की सघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, कीटों एवं बीमारियों के प्रबंधन, अन्तः-फसल, फल थैलाबंदी, एस्पालियर एवं कंटेनर बागवानी के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षुओं ने संस्थान प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

Under the ITC Limited sponsored e-Choupal farmer training programme, two days farmer training programme organized at ICAR-CISH, Lucknow during January 24-25, 2020. A group of 21 farmers from Chandauli and Ghazipur district attended training programme. Director, ICAR-CISH, Dr. Shailendra Rajan underlined about prospective varities of guava. Farmers were apprised about high density planting of guava, rejuvenation, canopy management, disease and pest management, intercropping, fruit bagging espalier and container gardening. Trainees also visited the experimental plot of the Institute. Principal Scientist, Dr. K.K. Srivastava coordinated the programme.